Dew ओंस क्या होती है? यह पृथ्वी पर क्यों आते हैं?
Morning के समय मे अक्सर धरती के सभी वस्तुए के उपर,घास फुस, पौधों के पत्तों के उपर water की बूँदे जमा रहती है, , इसे हम Dew ओस कहते है!! जो वर्षा के कारण नहीं होती है
तो यह dew कैसे उत्पन्न होता है, कहाँ से आता है ये.. आइये इसको समझते है!!
इसको जानने से पहले हमे कुछ process को जानना होगा!
1. Condensation..
Condensation- यह एक प्रक्रिया है, जिसमे कोई पदार्थ गैस, से liquid मे बदलती है..
2.Deposition
जब कोई mattar ,vapour से direct solid बन जाता है, यह process sublimate कहलाता है?
Dew ..आमतौर पर Condensation process का ही परिणाम है!
Dew ओस कैसे बनता हैं?
दिन के समय जब temprature अधिक रहती है, तो water जल वाष्प के रूप मे वायु मे फैल जाती है
और Night के समय जब temprature घटती है, तो object ठंडी होने लगती है, यदि वस्तु काफी ठंडी हो जाती है तो वस्तु के चारो तरफ की वायु भी ठंडी होनी लगती है ..और वाष्पित जल को रखने के लिए ठंडी वायु, गर्म वायु के तुलना मे कम योग्य होती है! और ठंडी वायु के संपर्क आये सभी वाष्पित water condense होने लगती है! यानी liquid मे बदलने लगती है! और जब condensation होता है तो water के छोटे छोटे जलकण Droplet बन जाते है, जिसे हम dew कहते है! और इस प्रकार ओस का निर्माण होती है!
ओस के निर्माण मे परिवर्तन..
Dew.. अलग अलग जगहो पर, weather पर तथा दिन के ताप पर निर्भर करती है, Rainy क्षेत्रों मे जहाँ जल वाष्प अधिक होती है वहाँ Dew अधिक आती है, और Desert वाले क्षेत्रों मे जहाँ जल वाष्प कम होती है वहाँ Dew कम आती है!
Humadity वायु मे present जल वाष्प की मात्रा को मापता है!
गर्म या humid वायु moisture से भरा हुआ रहता है , जो शांत और ठंडी रातों मे condense होने लगती है ,
Weather condition भी क्षेत्रों की dew को प्रभावित करता है! तेज हवाएं मे वाष्पित जल की मात्रा अलग होती है और यह atmosphere मे dew formation को कम करता है, ठंडी वायु भी dew formation को कम करती है!
Ice वर्षा
जब temprature freezing point 4°c से कम हो जाति है, तो water condense नही करता है, वो direct vapour से solid बन जाता है, इस process को Deposition कहते है! इसमे moisture, जल वाष्प से सीधा ice मे बदल जाती है, जिसे हम ice वर्षा कहते है,
Dew सबसे अधिक रात को बनती है, जब temprature घटती है और वायु ठंडी होने लगती है!!
Thanks...
इसका Video देखने के लिए click करे -----



Comments
Post a Comment
Hello
I'm Ganesh Gaurav and I'm here to describe my opinions and content.. And I give a short & amp; understandable review about PHYSICS ,Lot of people didn't know about his surrounding and it's functions.....
If you like this then do comment and follow