- भारत में राष्ट्रपति देश का प्रथम नागरिक होता है ।
राष्ट्रपति के स्रोतों की बात करे तो उनमें एक हैं ,संविधान हमारे संविधान में बहुत सारे भाग है पर उनमें से एक भाग है - भाग 5। इस भाग में संघ( Union) से संबंधित बातों पर गौर किया गया है । इसमें अनुच्छेद (Article) 52 से 151 तक शामिल हैं ,इस भाग में कई है - प्रथम अध्याय हैं कार्यपालिका -52 से 78 । इसमें 52 से 73 तक राष्ट्रपति के बारे में पुख्ता जानकारी दे देते हैं ।
अनुच्छेद 54 हमें यह बताता है कि चुनाव में वोट कौन डाल सकते हैं , अनुच्छेद 55 चुनाव की प्रक्रिया (Procedure)को समझाती है , अनुच्छेद 57 पुनः निर्वाचन(Re-election) की तथा राष्ट्रपति कितनी बार चुनाव लड़ सकता हैं यह बतलाता है , अनुच्छेद 62 बताती हैं कि चुनाव कब तक हो जानी चाहिए (Terms and Conditions) और कहता है जिस दिन राष्ट्रपति का कार्यकाल समाप्त होगा उससे पहले चुनाव हो जानी चाहिए ताकि वह उसी दिन शपथ ले सके । 1977 से जब संजीव रेड्डी राष्ट्रपति बने तो वह 25 जुलाई को राष्ट्रपति बने थे , तो ठीक उसी दिन से आज तक 25 जुलाई को ही नए राष्ट्रपति बनते है ।
अनुच्छेद 71 चुनाव में हुई गड़बड़ी की समाधान (Disputing) तथा चुनाव से संबंधित संशोधन कर सकते है
राष्ट्रपति की चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से होती हैं चलिए इसे समझने के लिए कुछ key point लेते हैं।
President
|
|---------(Indirect)
|
|---(Proportional Reprent...)
| आनुपातिक प्रतिनिधित्व
|
|--(single transferable vote)
| एकल हस्तांतरित वोट
|
|______(Federal principle)
|। संघात्मक प्रणाली
जैसा की अनुच्छेद 54 चुनावी प्रक्रिया समझाती है
इसके निर्वाचक मण्डल सभी राज्यों के विधानसभा के निर्वाचित सदस्य होते हैं जिस राज्य में विधान परिषद् होती हैं उसके सदस्यों को इसमें शामिल नहीं किया जाता है ।
राष्ट्रपति चुनाव में कुल 4896 वोट डाले जाते हैं । इनमें से 776 केंद्र से तथा 4120 राज्यो से ।।।
...............next part।।।।।
Please share। And फॉलो me। ।
अनुच्छेद 54 हमें यह बताता है कि चुनाव में वोट कौन डाल सकते हैं , अनुच्छेद 55 चुनाव की प्रक्रिया (Procedure)को समझाती है , अनुच्छेद 57 पुनः निर्वाचन(Re-election) की तथा राष्ट्रपति कितनी बार चुनाव लड़ सकता हैं यह बतलाता है , अनुच्छेद 62 बताती हैं कि चुनाव कब तक हो जानी चाहिए (Terms and Conditions) और कहता है जिस दिन राष्ट्रपति का कार्यकाल समाप्त होगा उससे पहले चुनाव हो जानी चाहिए ताकि वह उसी दिन शपथ ले सके । 1977 से जब संजीव रेड्डी राष्ट्रपति बने तो वह 25 जुलाई को राष्ट्रपति बने थे , तो ठीक उसी दिन से आज तक 25 जुलाई को ही नए राष्ट्रपति बनते है ।
अनुच्छेद 71 चुनाव में हुई गड़बड़ी की समाधान (Disputing) तथा चुनाव से संबंधित संशोधन कर सकते है
राष्ट्रपति की चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से होती हैं चलिए इसे समझने के लिए कुछ key point लेते हैं।
President
|
|---------(Indirect)
|
|---(Proportional Reprent...)
| आनुपातिक प्रतिनिधित्व
|
|--(single transferable vote)
| एकल हस्तांतरित वोट
|
|______(Federal principle)
|। संघात्मक प्रणाली
जैसा की अनुच्छेद 54 चुनावी प्रक्रिया समझाती है
इसके निर्वाचक मण्डल सभी राज्यों के विधानसभा के निर्वाचित सदस्य होते हैं जिस राज्य में विधान परिषद् होती हैं उसके सदस्यों को इसमें शामिल नहीं किया जाता है ।
राष्ट्रपति चुनाव में कुल 4896 वोट डाले जाते हैं । इनमें से 776 केंद्र से तथा 4120 राज्यो से ।।।
...............next part।।।।।
Please share। And फॉलो me। ।
Comments
Post a Comment
Hello
I'm Ganesh Gaurav and I'm here to describe my opinions and content.. And I give a short & amp; understandable review about PHYSICS ,Lot of people didn't know about his surrounding and it's functions.....
If you like this then do comment and follow