COVID-19
अगर आप आज कोई भी सोशल मीडिया खोलेंगे तो केवल एक चीज की खबर आएंगी -कोरॉना वायरस ।
कारोना वायरस आज 70 से भी अधिक देशों में फैल चुकी हैं और दुनिया भर में हड़कंप मचा रखा है, किसी ने सोचा नहीं होगा की चीन के एक छोटे से प्रांत में फैला यह वायरस पूरी दुनिया को चपेट में ले लेंगी और इनके चपेट में अब तक 1 लाख लोग आ चुके हैं ,अब इस वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दिया है।
तो आइए जानते है इनके बचाव के तरीक़े क्या है
सरकार इनसे बचाव के लिए तरह -तरह के कार्य कर रहे हैं, नए नए लैब बना रही है। वहीं सूचना एवं प्रसारण मंत्री इनसे जुड़ी सारी सूचनाएं को ले जागरूकता फैला रही हैं।
सरकार देश के सभी हवाई अड्डों पर आने - जाने वाले लोगों की स्क्रीनिंग जांच कर रही है देश में अब तक 29 मामले सामने आए हैं स्वास्थ मंत्री इनसे बचाव से जुड़े मसले के लिए मंत्रिमंडल की बैठक की है ।देश में अब तक 34 लैब बनाए गए हैं तथा स्क्रीनिंग से लगभग 6 लाख लोगों की जांच की जा चुकी है , प्रधानमंत्री ने कहा है कि हमलोग इन मसलों पर कार्य कर रहे हैं हमें आप लोगों के साथ मिलकर काम करना होगा , इस साल हमलोग होली
मिलन समारोह में भाग नहीं लेंगे। चीन में अब तक इससे 3000 लोग मारे जा चुके है जबकि 82000 से भी अधिक लोग इनसे पीड़ित हैं । विश्व भर में कुल 91000 लोग इनसे पीड़ित हैं । अब इनसे बचाव के लिए विश्व बैंक भी सामने आ गई है , वे जरूरतमंद देशों को 12 अरब डॉलर की आर्थिक पैकेज देने का वादा किया है।
आप जानते है कि जानकारी ही बचाव है तो आयिए जानते है इनसे बचाव के लिए क्या करें और क्या ना करे।
कोरोनो वायरस से बचाव -
क्या करे-
सरकार देश के सभी हवाई अड्डों पर आने - जाने वाले लोगों की स्क्रीनिंग जांच कर रही है देश में अब तक 29 मामले सामने आए हैं स्वास्थ मंत्री इनसे बचाव से जुड़े मसले के लिए मंत्रिमंडल की बैठक की है ।देश में अब तक 34 लैब बनाए गए हैं तथा स्क्रीनिंग से लगभग 6 लाख लोगों की जांच की जा चुकी है , प्रधानमंत्री ने कहा है कि हमलोग इन मसलों पर कार्य कर रहे हैं हमें आप लोगों के साथ मिलकर काम करना होगा , इस साल हमलोग होली
मिलन समारोह में भाग नहीं लेंगे। चीन में अब तक इससे 3000 लोग मारे जा चुके है जबकि 82000 से भी अधिक लोग इनसे पीड़ित हैं । विश्व भर में कुल 91000 लोग इनसे पीड़ित हैं । अब इनसे बचाव के लिए विश्व बैंक भी सामने आ गई है , वे जरूरतमंद देशों को 12 अरब डॉलर की आर्थिक पैकेज देने का वादा किया है।
आप जानते है कि जानकारी ही बचाव है तो आयिए जानते है इनसे बचाव के लिए क्या करें और क्या ना करे।
कोरोनो वायरस से बचाव -
क्या करे-
- व्यतिगत स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे।
- साबुन से कई बार हाथ धोते रहे।
- छिकने या खासने वक्त अपना मुंह ढके।
- हाथ गंदे ना हो तब पर भी साबुन से धोएं।
- पब्लिक वर्क पलेस पर या बाहर आते जाते समय सावधानी बरतें।
- हाथों में दिनभर में कई बार सेनिटेजर लगाएं।
- प्रयोग के बाद तुरंत बाद टिश्यू को बंद डब्बे में फेक दे।
- अस्वस्थ महसूस करने पर डॉक्टर की सलाह लें।
- अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल करे।
- कॉल्डे और फ्लू लक्षणों वाले लोगों से दूर रहे।
- अंडे और मांस के सेवन से बचें।
- जंगली जानवरों के संपर्क से बचें।
- क्या ना करे-
- खासी और जुकाम वाले व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें।
- सार्वजनिक जगहों पर ना थूकें।
- कच्चे अधपके मांस के सेवन से बचें।
- खेतों , जंगली स्थानों तथा गंदे स्थानों पर जाने से बचें।
- जीवित पशुओं के बाजार और पशु बध वाले जगहों पर जाने से बचे।
- जरूरी न हो तो विदेश यात्रा पर न जाएं।
- Helpline-+91 1123978086
- कॉरॉना वायरस का संबंंध वायरस परिवार से है जिसकेेेे संंपर्क में आने से जुकाम से लेेेकर सांस लेने में कठिनाई जैसी समस्या आ सकती है।
- कोरोना वायरस कई किस्म के होते हैं, पर इनमें से पहले छह तक ही कोरोना वायरस की जानकारी ही लोगो को संक्रमित करने के लिए जाने जाते थे पर नए वायरस का पता लगने के बाद इनकी संख्या सात हो गई है।
- कोरोना वायरस जेनेटिक मटेरियल प्रोटीन स्पाइक के आवरण से ढका रहता है क्राउन की तरह दिखने के कारण नाम कोरोना पड़ा।
- इन सब में सार्क नामक कोरोना वायरस सबसे खतरनाक होता है । सार्क कोरोना वायरस सबसे पहले चीन में सन् 2003 में फैला था इनकी वजह से 8090 लोग संक्रमित हुए थे जिनमें 778 की मौत हुई थी।
- जबकि दूसरे तरह की कोराना वायरस मर्स COV ऊठ से फैला था यह पहली बार 2012 में सऊदी अरब में फैला था।
लक्षण
- सिरदर्द, नाक बहना , खांसी , गले में खराश
- बुखार, सांस लेने में तकलीफ , अस्वस्थता की अहसास होना।
- छिक आना , आस्थमा का शिकार होना, थकान महसूस करना।
Thanks for Reading
Ganesh ..
Huu
ReplyDelete