तारें क्यों टिमतिमाते हैं? Why Star is twinkling.?



तारों का टीमटिमाना एक प्रकाश की परिघटना है, जो आकाश की सुंदरता को और भी बड़ा देते है! 



अरस्तु ने सबसे पहले बताया की तारें इसीलिए टिमतिमाते है क्योकि की वह काफी अधिक दूरी पर है उसे देखने के लिए हमे अपनी आँखों को बड़ा करना होता है, इस क्रम मे आँख डगमगा जाती है जिससे तारें हमे टिमतिमाते हुए नज़र आते है!! 


लेकिन ऐसा होता नहीं है.. यह बिल्कुल गलत है! 



 वायुमंडलीय अपवर्तन के कारण तारें टिमतिमाते है! 

           पृथ्वी के चारों तरफ वायुमंडल है, light जब वायुमंडल से होकर गुजरती है तो Refraction के कारण वो तिरछी हो जाती है, जिसे वायुमंडलीय अपवर्तन कहते है!

    वायुमंडल की density लगातार बदलती है! इसके बदलने का 2 कारण है --

1.वायु मे उपर की ओर जाने पर pressure का मान घटती है जिससे वायुमंडल की density घटती है! 

2. अधिक ऊंचाई पर जाने पर Gravity का मान घटने लगती है, जिसके कारण वायु की molecule दुर- दूर हो जाते है, और Air's density कम हो जाती है! 

वायु की density बदलने से Refractive index बदलती है , और Refractive index के बदलने से वायुमंडलीय अपवर्तन के बाद light की दिशा भी लगातार बदलती रहती है ! और तब हमे तारें टिमतिमाते हुए या चमकते हुए नज़र आते है! 


For watch Video Click here.. 

Comments